नेशनल हेराल्ड केस के जन्मदाता सुब्रमण्यम स्वामी बोले, अब कोई विकल्प नहीं बचा, पासपोर्ट लेकर किसी दूसरे देश चले जाएं राहुल

Subramanian Swamy
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 13 2022 6:08PM

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि राहुल गांधी पासपोर्ट लेकर विदेश चले जाए। स्वामी की तरफ से कहा गया कि अब कोई विकल्प नहीं बचा है। स्वामी ने कहा कि मैंने जिस तरह से केस को चलाया उसमें ये तो स्वभाविक होने वाला था।

नेशनल हेराल्ड केस में आज ईडी के समक्ष राहुल गांधी पेश हुए। ईडी की तरफ से राहुल से लंबी पूछताछ की गई। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से सड़कों पर सत्याग्रह प्रदर्शन भी देखने को मिला। कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया। राहुल गांधी का बयान पीएमएलए के सेक्शन 50 के तहत दर्ज किया गया। तीन अफसर उनसे पूछताछ की। इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के अफसर भी शामिल रहे।  नेशनल हेराल्ड केस के जन्मदाता सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से राहुल गांधी पर बड़ा निशाना साधा गया है। उन्होंने दावा किया है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कड़ी सजा मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग का डर, सिद्धारमैया के साथ दिखे JDS विधायक, कुमारस्वामी ने लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि राहुल गांधी पासपोर्ट लेकर विदेश चले जाए। स्वामी की तरफ से कहा गया कि अब कोई विकल्प नहीं बचा है। स्वामी ने कहा कि मैंने जिस तरह से केस को चलाया उसमें ये तो स्वभाविक होने वाला था। पहले मैंने इस बात सिद्ध कर दिया जिस पर उनको बेल लेना पड़ा। स्वामी ने कहा कि इन्होंने चारसौबीसी की है। जबरदस्ती संपत्ति को छीना है। इन्होंने इनकम टैक्स के कानून का उल्लंघन किया है। स्वामी ने कहा कि ये सारी बातें बताकर कि तुम अपराधी हो। तुम्हें जवाब देने का अधिकार मिलेगा। स्वामी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की जो बिलिंग है कंपनी एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड। उसको खरीदने के लिए इनको 90 करोडड रुपये की आवश्यकता थी।

इसे भी पढ़ें: कृषि मंत्री का दावा, स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को मोदी सरकार ने किया स्वीकार, फसलों की बढ़ रही MSP

कांग्रेस ने एक झूठा बनाया कि हमें 90 करोड़ का कर्ज देना है, जो हमने उनको दिया है। इनकम टैक्स की तरफ से कहा गया कि 90 करोड़ का कोई हिसाब ही नहीं है। उस पैसे से राहुल सोनिया की कंपनी यंग इंडिया ने नेशनल हेराल्ड अखबार निकालने वाली कंपनी एसोसिएट जनरल को खरीद लिया और उस कंपनी की करीब 5 हजार करोड़ की संपत्ति गांधी परिवार के पास आज भी मौजूद है। स्वामी ने कहा कि कोई अन्य उपाय नहीं है, उन्हें दंडित किया जाएगा क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के तहत ईडी की सजा बहुत सख्त है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को 7 के लिए जेल हो सकती है वर्ष क्योंकि वे यंग इंडियन के बहुसंख्यक शेयरधारक हैं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़