Pawan Khera की गिरफ्तारी पर बोले सुरजेवाला, खुद को वफादार साबित करने की कोशिश कर रहे हिमंत बिस्वा सरमा

Surjewala
ANI
अभिनय आकाश । Feb 23 2023 3:13PM

सुरजेवाला ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखा हमला बोला है। सुरजेवाला ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा खुद को वफादार साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।

वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले का उल्लेख किया और रायपुर के लिए उड़ान भरते समय खेड़ा की गिरफ्तारी से शीर्ष अदालत को अवगत कराया। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को एक में जोड़ दिया जाए।

इसे भी पढ़ें: Pawan Khera की दिल्ली की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पुलिस ने बताया कि असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ की, लेकिन पुलिस के पास लिखित ऑर्डर नहीं है। मोदी सरकार का तानाशाही, द्वेषपूर्ण और लोकतंत्र विरोधी चेहरा देश के सामने है ! दिनदहाड़े लोकतंत्र को बंधक बनाकर, कांग्रेस के अधिवेशन को रोकने की साज़िश में.. भाजपा के पूरे तंत्र ने निर्लज्जता की सारी हदें पार कर दी हैं ! मगर ऐसी कायराना हरकतों से हम डट कर लड़ेंगे। इसके साथ ही सुरजेवाला ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखा हमला बोला है। सुरजेवाला ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा खुद को वफादार साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़