समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस के रुख से हैरानः जेटली

[email protected] । Oct 14 2016 10:37AM

कांग्रेस के रुख की आलोचना करते हुए जेटली ने कहा कि वह इससे ‘हैरान’ हैं क्योंकि उसी पार्टी के जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं ने समान नागरिक संहिता की परिकल्पना की थी।

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि धर्म किसी व्यक्ति के अधिकारों पर हावी नहीं हो सकता। उन्होंने समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस के रुख को लेकर उसकी आलोचना करते हुए कहा कि इसी पार्टी की बहुमत वाली संविधान सभा ने सभी भारतीयों के लिए समान नागरिक कानून की कल्पना की थी।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘संविधान आज सभी नागरिकों को समानता और इज्जत के साथ रहने के अधिकार की गारंटी देता है। इसलिए जहां तक पर्सनल लॉ का सवाल है, मैं उन लोगों में शामिल हूं जो यह मानते हैं कि पर्सनल लॉ का नियमन संविधान के जरिये होना चाहिए।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि तीन तलाक पर सरकार का हलफनामा धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण को दिखलाता है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस के रुख की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वह इससे ‘हैरान’ हैं क्योंकि उसी पार्टी के जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं ने समान नागरिक संहिता की परिकल्पना की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़