पैसे सब से लो, वोट झाडू को ही देना: केजरीवाल
जालंधर में रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि वोट के लिए पैसे देने दूसरी पार्टी वाले आते हैं तो ले लीजिए लेकिन वोट झाडू के पक्ष में ही दीजिए।
जालंधर। पंजाब में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जालंधर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करने आये आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि वोट के लिए पैसे देने दूसरी पार्टी वाले आते हैं तो ले लीजिए लेकिन वोट झाडू के पक्ष में ही दीजिए। पंजाब के दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने आज जालंधर में अलग-अलग रोड शो कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘चार फरवरी को वोट होना है। आप लोगों को सभी दल पैसे देने आयेंगे। पैसे सबसे ले लो लेकिन वोट केवल झाडू को ही देना।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब से बाहर चले गए उद्योग धंधों को सरकार बनने पर हम वापस बुलायेंगे और राज्य में जो भी इंडस्ट्री लगेगी उसमें यह सुनश्चित किया जाएगा कि अधिक से अधिक काम स्थानीय लोगों को ही मिले।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘कैप्टन और बादलों में मिलीभगत है। बारी बारी से सरकार बनाते हैं और पंजाब को लूटते हैं। इस बार आप सब इस लूट के खिलाफ मतदान करें और अपनी तकदीर बदलें।’’
इससे पहले संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने इस बात से इंकार किया कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की ओर जूता उछालने वाले और उपमुख्यमंत्री सुखबीर के काफिले पर हमला करने वालों का उनकी पार्टी से कोई लेना देना है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम इस वारदात की कड़े शब्दों में निंदा और भर्त्सना करते हैं लेकिन यह लोगों के रोष का नतीजा है।’’ गौरतलब है कि जालंधर में आज पूरे दिन केजरीवाल का रोड शो का कार्यक्रम है।
अन्य न्यूज़