Jammu-Kashmir में Target Killing और Bus Accident...दो दुखद घटनाओं में कई लोगों ने जान गँवाई

bus accident in jammu
ANI

अधिकारियों ने बताया कि बस अमृतसर से कटरा जा रही थी, तभी झज्जर कोटली इलाके में यह हादसा हो गया। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने कहा, ''हादसा झज्जर कोटली इलाके में हुआ। 10 लोगों की मौत हो गई है। हम हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं।''

जम्मू-कश्मीर से बीते 24 घंटों में दो दुखद घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना में अनंतनाग जिले में टार्गेट किलिंग की घटना सामने आई जिसमें आतंकवादियों ने एक हिंदू की हत्या कर दी तो वहीं जम्मू में बस दुर्घटना में कई लोग मारे गये। बताया जा रहा है कि जम्मू जिले में बस के पुल से फिसल कर खाई में गिरने से माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जा रहे 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 57 अन्य लोग घायल हो गए। यह भी बताया जा रहा है कि खाई में गिरने से पहले बस पुल की ‘रेलिंग’ से भी टकरा गई थी। कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रधानाचार्य शशि सूदन ने बताया है कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि बस अमृतसर से कटरा जा रही थी, तभी झज्जर कोटली इलाके में यह हादसा हो गया। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने कहा, ''हादसा झज्जर कोटली इलाके में हुआ। 10 लोगों की मौत हो गई है। हम हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं।''

उधर, स्थानीय निवासी, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस कर्मी मौके पर बचाव अभियान को अंजाम देने में जुटे हैं। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि 10 शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बस सुबह साढ़े छह बजे से सात बजे के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिसल गई और झज्जर कोटली में एक नाले पर बने पुल से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि अधिकतर यात्री बिहार के लखीसराय से थे और बच्चे के धार्मिक अनुष्ठान के लिए माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थ यात्रा पर आए थे। ये सभी लोग दूर के रिश्तेदार हैं। वहीं इस हादसे में बचे लोगों ने बताया कि कैसे बस अचानक खाई में गिर गयी।

इसे भी पढ़ें: Job Fairs के लगातार आयोजनों से Kashmir में बेरोजगारी की समस्या तेजी से दूर हो रही है

फिर से लक्षित हत्या

दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोमवार को एक हिंदू मजदूर की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी है, जब वह दूध खरीदने के लिए बाजार गया था। पुलिस ने बताया कि मजदूर की पहचान जम्मू क्षेत्र के उधमपुर जिले के दीपू के रूप में की गई है, जो जंगलात मंडी इलाके में एक सर्कस में काम करता था। इस सर्कस को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी। सर्कस से जुड़े लोगों के पास अपनी सुरक्षा भी थी। पुलिस के मुताबिक, दीपू दूध खरीदने के लिए नजदीकी बाजार गया था, तभी मोटरसाइकिल से आए दो युवकों ने रात साढ़े आठ बजे उसे करीब से तीन गोलियां मारीं। पुलिस ने बताया कि दीपू को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और उन्होंने जिला पुलिस को जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान तेज करने का निर्देश दिया है। हम आपको यह भी बता दें कि पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। जम्मू-कश्मीर में काफी दिनों बाद टार्गेट किलिंग का यह मामला सामने आया है। देखा जाये तो हाल ही में जी-20 सम्मेलन के श्रीनगर में सफल आयोजन से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन बौखलाये हुए हैं और वह जम्मू-कश्मीर का माहौल बिगाड़ने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जहां तक दीपू की हत्या की बात है तो आपको बता दें कि उसके परिजनों पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा है। उसके नेत्रहीन भाई ने कहा है कि दीपू कमाई का एकमात्र जरिया था इसलिए प्रशासन को उनके परिवार को मदद मुहैया करानी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़