पश्चिम बंगाल में एक करोड़ रुपये मूल्य की सागौन की लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार

Teak wood
Prabhasakshi

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ रुपये मूल्य की सागौन की लकड़ी जब्त की गई है। एक वन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ रुपये मूल्य की सागौन की लकड़ी जब्त की गई है। एक वन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बैकुंठपुर वन प्रभाग के कर्मियों ने शुक्रवार देर रात पानीकौरी इलाके में एक कंटेनर और एक ट्रेलर ट्रक को रोका।

इसे भी पढ़ें: CM योगी बोले- सनातन धर्म हमारा राष्ट्रीय धर्म, कांग्रेस ने पूछा- सिख, जैन, बौद्ध , ईसाई और इस्लाम धर्म खत्म?

अधिकारी के मुताबिक, वन कर्मियों ने दोनों वाहनों को बर्मा सागौन की लकड़ी से भरा हुआ पाया। उन्होंने बताया कि लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की सागौन की लकड़ी को गुवाहाटी से तस्करी कर कोलकाता लाया जा रहा था। अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी केरल और आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़