दिल्ली के सीलमपुर में किशोर की चाकू से गोदकर हत्या

stabbed
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ मृतक की उम्र लगभग 17-18 वर्ष रही होगी। उसे सड़क पर खून से लथपथ पाया गया था। उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राष्ट्रीय राजधानी के सीलमपुर इलाके में एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात को हुई और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ मृतक की उम्र लगभग 17-18 वर्ष रही होगी। उसे सड़क पर खून से लथपथ पाया गया था। उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़