बिहार में करारी हार के बाद तेजस्वी बने नेता प्रतिपक्ष, RJD के लिए कितनी बड़ी चुनौती?

Tejashwi
ANI
अंकित सिंह । Nov 17 2025 5:00PM

बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद तेजस्वी यादव को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया। राजद विधायकों की बैठक में ईवीएम हैकिंग और चुनाव आयोग के पक्षपातपूर्ण रवैये को हार का मुख्य कारण बताया गया, जो बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ रहा है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और राघोपुर से नवनिर्वाचित विधायक तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है। पटना स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर राजद विधायकों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। यह बैठक बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी, जहाँ गठबंधन को एनडीए से करारी हार का सामना करना पड़ा था। एनडीए ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 202 सीटें हासिल कीं, जबकि महागठबंधन को केवल 35 सीटें मिलीं, जबकि राजद को केवल 25 सीटें मिलीं।

इसे भी पढ़ें: फडणवीस का बिहार पर बड़ा बयान, जनता के दिल में मोदी जी, विपक्ष का हर दांव फेल

तेजस्वी के करीबी सहयोगी संजय यादव जिन्हें लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है भी बैठक में मौजूद थे। गहन चर्चा के बाद, हार का कारण ईवीएम हैकिंग और चुनाव आयोग का पक्षपातपूर्ण रवैया बताया गया। रोहिणी आचार्य के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई, जिन्होंने हाल ही में अपने परिवार से संबंध तोड़ लिए थे और तेजस्वी तथा उनके करीबी सहयोगियों पर उन्हें "गाली-गलौज" करने तथा घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था।

रविवार को एक्स पर साझा की गई कई भावुक पोस्ट में, रोहिणी आचार्य ने कहा कि अपने पिता को "गंदी किडनी" देने के लिए वह "शापित" हैं। उन्होंने दावा किया कि अब वह "अनाथ" महसूस कर रही हैं। 47 वर्षीय आचार्य ने विवाहित महिलाओं को सलाह दी कि अगर परिवार में बेटा है तो अपने पिता के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोई भी परिवार अपनी बेटी को वह सब सहते हुए नहीं देखेगा जो उन्होंने झेला है।

इसे भी पढ़ें: राजनीतिक बयानबाजी के चलते अभिनेत्री Neetu Chandra को चुनाव आयोग के ‘आईकॉन’ पद से हटाया गया

उनकी यह टिप्पणी राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा देने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा के एक दिन बाद आई है। उन्होंने हाल ही में हुए बिहार चुनावों में पार्टी की करारी हार के लिए अपने भाई तेजस्वी यादव और उनके दो करीबी सहयोगियों - राजद सांसद संजय यादव और रमीज को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने यह मुद्दा उठाया और जवाबदेही की मांग की तो उन पर चप्पल फेंकी गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़