शोपियां में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को मारी गोली, दो दिनों में 5 लोगों को बनाया गया निशाना

Shopian
प्रतिरूप फोटो

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां ज़िले के छोटोगाम इलाके में एक नागरिक पर आतंकियों ने गोलीबारी की, उसे अस्पताल ले जाया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने जिस व्यक्ति पर गोलीबारी की है, उसकी पहचान सोनू कुमार बलजी के रूप में हुई है, जो कश्मीरी पंडित है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी। जिसमें कश्मीरी पंडित बुरी तरह से जख्मी हो गया और उन्हें तत्काल प्रभाव से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पिछले 24 घंटों में आतंकवादियों का यह तीसरा हमला है। 

इसे भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा: परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर ! सेना और पुलिस ने सुरक्षित यात्रा के लिए बनाई योजना 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां ज़िले के छोटोगाम इलाके में एक नागरिक पर आतंकियों ने गोलीबारी की, उसे अस्पताल ले जाया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने जिस व्यक्ति पर गोलीबारी की है, उसकी पहचान सोनू कुमार बलजी के रूप में हुई है, जो कश्मीरी पंडित है। आतंकवादियों की गोलीबारी में सोनू कुमार बलजी को तीन गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलवामा में बिहारवासियों को बनाया गया निशाना

पुलावामा में आतंकवादियों ने सोमवार की दोपहर गैर-स्थानीय दो लोगों को गोली मार दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के लाजूरा में सोमवार दोपहर में आतंकवादियों ने पटलेश्वर कुमार और जाको चौधरी पर गोलियां चलायीं। दोनों बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के 3 सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद 

इससे पहले आतंकवादियों ने रविवार की शाम नौपोरा इलाके में दो गैर-स्थानीय मजदूरों को गोली मार दी थी। दोनों पंजाब के रहने वाले थे। नौपोरा, पुलवामा के बाद आतंकवादियों ने शोपियां में एक व्यक्ति को निशाना बनाया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़