डकैतों ने सरपंच समेत 5 लोगों से मांगी 5 लाख की फिरौती, पत्र के चलते फैला डर का माहौल

Letter written for sarpanch
सुयश भट्ट । Feb 4 2022 1:40PM

डकैतों की रंगदारी वाले इस पत्र में लिखा गया है कि अगर एक महीने में रकम नहीं मिली तो सब को जान से मार दिया जाएगा। तारीख तय कर रुपए पानी टंकी के पास ही लेकर आने को कहा गया है। इसी के साथ साथ पत्र के जवाब के लिए पांच दिन की मोहलत देते हुए चेतावनी दी गई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना जिले के दस्यु प्रभावित इलाकों से डकैतों के खात्मे का पुलिस दावा करती है। इसी बीच पंचायत भवन के गेट पर चस्पा मिले एक धमकी भरे पत्र से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। यह पत्र मझगवां जनपद की खोही पंचायत के गेट पर सुबह चिपका मिला है।

दरअसल ग्रामीणों ने यह पत्र सरपंच को सौंपा है। जिसमें सरपंच राजा भइया तिवारी, सचिव विजय पटेल, राजेश यादव के अलावा पटवारी और जल जीवन मिशन के तहत चल रहे पानी टंकी निर्माण कार्य के ठेकेदार को खुली धमकी दी गई है।

इसे भी पढ़ें:MP में हुए कन्यादान घोटाले में सीईओ सहित तीन गिरफ्तार, EOW कर रही है जांच 

वहीं डकैतों की रंगदारी वाले इस पत्र में लिखा गया है कि अगर एक महीने में रकम नहीं मिली तो सब को जान से मार दिया जाएगा। तारीख तय कर रुपए पानी टंकी के पास ही लेकर आने को कहा गया है। इसी के साथ साथ पत्र के जवाब के लिए पांच दिन की मोहलत देते हुए चेतावनी दी गई है कि पांच दिन में जवाब दिए बगैर टंकी का काम चालू न किया जाए।

आपको बता दें कि धमकी देने वाले ने लाल स्याही से लिखे पत्र में स्टाफ की संख्या भी 35 बताई है। पत्र मिलने के बाद खोही और आसपास के गांवों में लोग चिंतित और खौफजदा हो गए हैं। अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह किसी की शरारत है या फिर वास्तव में फिर से दहशतगर्दों के किसी नए गिरोह ने फिर सिर उठाया है।

इसे भी पढ़ें:एमपी में शहरों के नाम बदलने पर सियासत हुई शुरू, बीजेपी कांग्रेस हुई आमने-सामने 

जानकारी के अनुसार मझगवां, बरौंधा, नयागांव, सभापुर और धारकुंडी थाना क्षेत्र के गांव दस्यु प्रभावित इलाकों में शुमार रहे हैं। इन क्षेत्रों में दस्यु गिरोहों की दहशत बीते कई सालों तक रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़