पहले की सरकार ने सुरक्षाबलों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया: नरेन्द्र मोदी

the-former-government-ignored-the-security-of-the-security-forces-narendra-modi
[email protected] । Mar 4 2019 11:53AM

उन्होंने कहा, ''यही लोग वर्षों तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे और जब सरकार जाने की बारी आई तो उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया।

अमेठी (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि पहले की सरकार ने सुरक्षाबलों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। मोदी ने यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए कहा, 'पहले जो सरकार थी उसने सुरक्षा बलों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी ।' उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'कुछ लोग जगह जगह घूमकर भाषण करते रहते हैं- मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा। लेकिन ये मोदी है... अब यहां बनने वाली राइफल मेड इन अमेठी के नाम से जानी जाएगी। दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल एके-203 का अमेठी में निर्माण होगा।' 

उन्होंने कहा, 'यही लोग वर्षों तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे और जब सरकार जाने की बारी आई तो उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया। हमारी सरकार आई और डेढ़ साल के भीतर सौदे पर मुहर लगाई और कुछ ही महीने में दुश्मन के होश उड़ाने के लिए पहला राफेल विमान भारत के आसमान में होगा।' प्रधानमंत्री ने कहा कि एके-203 राइफलों से आतंकियों और नक्सलियों के साथ होने वाली मुठभेड़ों में हमारे सैनिकों को निश्चित रूप से बहुत बढ़त मिलने वाली है। मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था । इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि आपके सांसद ने जब 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा लेकिन काम शुरू होना तो दूर, तीन साल में पहले की सरकार ये तय ही नहीं कर पाई कि अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में किस तरह के हथियार बनाए जाएं। मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं, ये फैक्ट्री बनेगी कहां, इसके लिए ज़मीन तक उपलब्ध नहीं कराई गई।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ना घर का रहा ना घाट का, OIC ने नहीं सुनी उसकी कोई पुकार

उन्होंने कहा कि हमारे देश को आधुनिक राइफल ही नहीं, आधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट ही नहीं, आधुनिक तोप के लिए भी इन्हीं लोगों ने इंतजार कराया है। ये हमारी ही सरकार है जिसने आधुनिक होवित्जर तोप का सौदा किया और अब तो ये भारत में ही बनाई जा रही है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले साढे़ चार साल में 2 . 30 लाख से ज्यादा बुलेटप्रूफ जैकेटों के ऑर्डर दिए।मोदी ने कहा, 'जिन्होंने हमें वोट दिया, वो भी हमारे हैं, जिन्होंने वोट नहीं दिया, वो भी हमारे हैं ।'उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल ने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को पराजित किया था। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि वोट लेकर जनता को भूल जाना कुछ लोगों की प्रवृत्ति रही है। वो गरीब को गरीब बनाए रखना चाहते हैं ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी हटाओ के नारे लगा सकें। हम गरीब को इतनी ताकत दे रहे हैं कि वो अपनी गरीबी से तेजी से बाहर निकले।अमेठी की फैक्ट्री भारत और रूस के बीच साझा उपक्रम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़