विभिन्न धर्मों, संप्रदायों का सद्भावनापूर्ण सह-अस्तित्व देश की खूबसूरती: प्रधानमंत्री

the-goodwill-coexistence-of-different-religions-and-sects-the-beauty-of-the-country-said-prime-minister
[email protected] । Mar 6 2019 6:55PM

नकवी ने कहा कि भारत सुरक्षित हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और देशवासियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

अजमेर (राजस्थान)। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 807वें उर्स के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि "भारत में विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों, मान्यताओं और आस्थाओं का सद्भावपूर्ण सह-अस्तित्व ही देश की खूबसूरती है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 807वें उर्स के अवसर चादर पेश कर प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। नयी दिल्ली में शनिवार को अजमेर शरीफ दरगाह और अजमेर शरीफ दरगाह कमेटी के खादिमों के मुखियाओं के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को चादर सौंपी गई थी। 

नकवी ने कहा कि भारत सुरक्षित हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और देशवासियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, "भारत में विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों, मान्यताओं और आस्थाओं का सद्भावपूर्ण सह-अस्तित्व ही हमारे देश की खूबसूरती है। हमारे देश में विभिन्न संतों, पीर व फकीरों ने समय-समय पर शांति, एकता और सद्भावना का पैगाम दिया है। जीवन में अनुशासन, शालीनता और संयम के प्रसार में उनकी भूमिका प्रमुख रही है।’’ मोदी ने कहा, "ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भारत की महान आध्यात्मिक परम्पराओं के प्रतीक हैं। 'गरीब नवाज़' द्वारा की गयी मानवता की सेवा भविष्य में पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी। इन महान सूफी संत के वार्षिक उर्स के अवसर पर दरगाह अजमेर शरीफ पर चादर भेजते हुए मैं उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करता हूँ।"

इसे भी पढ़ें: अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद नकवी बोले, देश सुरक्षित हाथों में

नकवी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज का जीवन सामाजिक सौहार्द तथा एकता की ताकत को और मजबूत करने की प्रेरणा देता है जिससे कि हम टकराव-बिखराव पैदा करने वाली ताकतों को परास्त कर सकें। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का संदेश "विश्व शांति का प्रभावी संकल्प" है। उन्होंने कहा कि भारत के आध्यात्मिक संतों-सूफियों की संस्कृति और संस्कार; दहशतगर्दी और आतंकवाद को परास्त करने तथा इंसानियत और अमन की गारंटी हैं। नकवी ने कहा कि इस्लाम को "सुरक्षा कवच" बनाकर "आतंकवाद का तांडव" करने वाले संगठन और लोग इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि भारत पूरी दुनिया के लिए सामाजिक-सांस्कृतिक सौहार्द और एकता की मिसाल है। हमें हर हाल में सौहार्द और एकता की अपनी इस सामाजिक बुनियाद की सांझी विरासत को और मजबूत करना होगा।।नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का मूल मंत्र और संकल्प है "देश में विकास-देशवासियों में विश्वास"। हमारा लक्ष्य है "सबका साथ, सबका विकास।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़