तमिलनाडु में विशेष उपनिरीक्षक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

the-main-accused-in-the-murder-of-special-sub-inspector-arrested-in-tamil-nadu
[email protected] । Feb 1 2020 5:00PM

उन्होंने बताया कि दाऊद उस समय बचकर भाग गया था जब 22 जनवरी को जिले के देवीपट्टनम में आईएसएसआई से संबंध रखने वाले संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी इन तीनों से कुछ मामलों के सिलसिले में पूछताछ कर रही है।

रामनाथपुरम (तमिलनाडु)। कन्याकुमारी जिले में विशेष उपनिरीक्षक की हत्या के मुख्य आरोपी को शनिवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि शेख दाऊद एक मछुआरे के भेष में जिले में रह रहा था जिसे पकड़ लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दाऊद ने पुलिस अधिकारी के हत्यारों को कथित तौर पर पैसा मुहैया कराया था।

इसे भी पढ़ें: पुलिस रिमांड में शरजील ने किए कई खुलासे, भारत को बनाना चाहता है इस्लामिक देश!

उन्होंने बताया कि दाऊद उस समय बचकर भाग गया था जब 22 जनवरी को जिले के देवीपट्टनम में आईएसएसआई से संबंध रखने वाले संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी इन तीनों से कुछ मामलों के सिलसिले में पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में सीएए-विरोधी हिंसा मामले में गिरफ्तार 14 लोगों को मिली जमानत

दाऊद आईएसआईएस के संदिग्धों मोहम्मद अली और मोहम्मद आमिर को कथित तौर पर वित्तपोषण कर रहा था। पुलिस ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर जब दाऊद को गिरफ्तार किया गया तो वह उस समय यहां एक जिम में था। गौरतलब है कि विशेष उपनिरीक्षक विल्सन की आठ जनवरी को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह केरल सीमा पर कलियाकविलाई चौकी पर ड्यूटी पर थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़