फ्लाईओवर गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या 24 हुई

[email protected] । Apr 1 2016 11:49AM

निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त हुए हिस्से के मलबे से तीन और शव मिलने के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोलकाता। निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त हुए हिस्से के मलबे से तीन और शव मिलने के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है। एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम, एनडीआरएफ, दमकल कर्मियों के साथ सेना ने रात भर चले बचाव अभियान में कंक्रीट के मलबे से तीन और शवों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुये लोगों की संख्या करीब 90 है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मलबे से कोई व्यक्ति जीवित नहीं मिला है.. दो ऑटोरिक्शा के अलावा कुछ अन्य वाहनों को बाहर निकाला गया है। एक लॉरी अभी भी भीतर फंसी हुयी है..अंदर कोई और व्यक्ति फंसा हुआ है या नहीं, इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है।’’ गुरुवार दोपहर निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर का करीब 60 मीटर लंबा हिस्सा गिर गया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है। हादसे को लेकर विपक्ष द्वारा ममता बनर्जी सरकार पर निष्ठुरता का आरोप लगाये जाने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

कोलकाता पुलिस ने हैदराबाद स्थित निर्माण कंपनी आईवीआरसीएल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308 और 407 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा कंपनी के स्थानीय कार्यालय को सील कर दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़