आंध्र, तेलंगाना के सत्तारूढ़ दल झुक रहे हैं केन्द्र के दबाव के समक्ष: कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एन. रघुवीर रेड्डी ने आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के सत्तारूढ़ दलों पर आरोप लगाया कि वे अपने राज्यों के हक हासिल करने के बजाय केन्द्र के दबाव में झुक जा रही हैं। रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘दबाव के कारण दोनों मुख्यमंत्री निर्धारित समय में पोलावरम परियोजना को पूरा करने के बारे में न तो बात कर रहे हैं न ही वे विशेष श्रेणी के दर्जे: पैकेज को लेकर आश्वस्त हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘चंद्रबाबू नायडू (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) या चन्द्रशेखर राव (तेलंगाना के मुख्यमंत्री) केवल विधानसभाओं में सीटें बढ़वाने को लेकर आश्वस्त हैं। ऐसा लगता है कि भाजपा के साथ कोई सौदा हो गया है।’’ आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री क्रमश: नायडू एवं राव इस बात पर जोर दे रहे हैं कि विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन किया जाए ताकि विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ सके।
रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस इस कदम के विरूद्ध नहीं है किंतु वह यह नहीं समझ पा रही कि इन दोनों नेताओं की क्या प्राथमिकता है? उन्होंने राहुल गांधी के हवाले से कहा, ‘‘यदि संसद में सीटों की संख्या को बढ़ाने मात्र के लिए विधेयक लाया जाता है तो कांग्रेस एवं अन्य सहयोगी दल विशेष दर्जे को शामिल करने पर बल देंगे जिसका वादा राज्य के विभाजन के समय किया गया था।’’ उन्होंने कहा कि यदि केवल सीटों को बढ़ाने के प्रावधान वाला विधेयक संसद में लाया गया तो दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
अन्य न्यूज़