चक्रवात अम्फान से संबंधित स्थिति तेजी से बदल रही हैः एनडीआरएफ डीजी

प्रधान ने कहा कि चक्रवात के आने के बाद अगर जरूरत चीजों को बहाल करने की जरूरत पड़ती है कि चक्रवात फैनी से सबक लेते हुए सभी टीमों को वृक्ष काटने वाले और खंभे काटाने वाले औजार दिए गये हैं।
प्रधान ने कहा कि 24 टीमें विमान से जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, स्थिति तेजी से बदल रही है। अभी तथा चक्रवात के बाद हमारी जिम्मेदारी और भी अधिक होगी। यह एक लंबी प्रक्रिया है। प्रधान ने कहा कि एनडीआरएफ अम्फान चक्रवात पर करीब से निगाह रख रही है। उन्होंने कहा, सभी टीमों के पास वायरलेस और सेटेलाइट संचार माध्यम हैं। हम किसी संचार प्रणाली पर निर्भर नहीं हैं। हमें महामारी को देखते हुए इस आपदा से निपटना है। कोविड-19 के मद्देनजर सभी टीमें पीपीई से लैस हैं।More than 5 Lakh people have been evacuated in West Bengal and 1,58,640 people in Odisha: SN Pradhan, NDRF chief #SuperCycloneAmphan pic.twitter.com/8LwSyPqkLC
— ANI (@ANI) May 20, 2020
इसे भी पढ़ें: चक्रवात अम्फान : बांग्लादेश में 20 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया
प्रधान ने कहा कि जो जिले ज्यादा दबाव का सामना कर रहे हैं, वहां अधिक तैनाती है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ का मुख्यालय और स्थानीय कमांडेंट राज्य प्रशासन के साथ समन्वय कर रहा है। प्रधान ने कहा कि चक्रवात के आने के बाद अगर जरूरत चीजों को बहाल करने की जरूरत पड़ती है कि चक्रवात फैनी से सबक लेते हुए सभी टीमों को वृक्ष काटने वाले और खंभे काटाने वाले औजार दिए गये हैं।
अन्य न्यूज़











