हवा में ही कॉकपिट का दरवाजा खोलने लगा यात्री, वाराणसी जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में मच गया हड़कंप

Air India
ANI
अभिनय आकाश । Sep 22 2025 3:47PM

यात्री को कॉकपिट में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया गया और वाराणसी में उतरने पर अधिकारियों को सौंप दिया गया।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि बेंगलुरु से वाराणसी जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने शौचालय जाते समय कथित तौर पर कॉकपिट का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की। यात्री को कॉकपिट में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया गया और वाराणसी में उतरने पर अधिकारियों को सौंप दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे पर SC में याचिका दायर, तथ्यों को सार्वजनिक करने की मांग

प्रवक्ता ने कहा कि हमें वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान में हुई घटना के बारे में मीडिया रिपोर्टों की जानकारी है, जहाँ एक यात्री शौचालय ढूँढ़ते हुए कॉकपिट के प्रवेश क्षेत्र में पहुँच गया। हम पुष्टि करते हैं कि सुरक्षा के पुख्ता प्रोटोकॉल लागू हैं और उनसे कोई समझौता नहीं किया गया है। लैंडिंग के समय संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई थी और फिलहाल इसकी जाँच चल रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़