Parliament Diary: लोकसभा-राज्यसभा में आज भी हुआ संग्राम, लगे राहुल गांधी माफी मांगो के नारे

lok sabha ruckus
ANI
अंकित सिंह । Mar 14 2023 2:33PM

ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भारत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि ‘ब्रांड इंडिया’ आ गया है। साथ ही उन्होंने देश को दुनिया का ‘कंटेंट हब’ (विषय वस्तु का केंद्र) बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान भी किया।

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। दूसरे चरण के दूसरे दिन आज भी संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। अलग-अलग मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने थे। जहां सत्तापक्ष राहुल गांधी से उनके बयान को लेकर माफी की मांग करता रहा तो वहीं विपक्षी नेताओं ने अडानी मामले को लेकर जेपीसी की मांग की बात कही। कुल मिलाकर देखे तो सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जबरदस्त तरीके से हमलावर रहे। लेकिन आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी बैठक की थी। इस बैठक में ह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, किरेन रिजिजू, अनुराग ठाकुर और नितिन गडकरी जैसे कई बड़े नेता शामिल रहे। हालांकि देखा जाए तो संसद में राहुल गांधी का मुद्दा काफी गर्म रहा है। केंद्रीय मंत्री लगाता राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहे हैं। लोकसभा में सत्तापक्ष के सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगा रहे थे। 

वहीं, राज्यसभा में कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ विशेष अधिकार हनन का नोटिस दिया है। गोहिल का आरोप है कि गोयल ने लोकसभा के 1 सदस्य के खिलाफ आरोप लगाकर उच्च सदन के नियमों एवं प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है। दूसरी ओर आज भी हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही नहीं हो सकी। दोनों सदन को दोपहर बाद ही कल तक के लिए स्थगित करना पड़ा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिये बयान पर सत्तापक्ष के सदस्यों और अडाणी समूह से जुड़े मामले पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में भी यह मुद्दा हावी रहा। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजकर करीब पांच मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। 

इसे भी पढ़ें: Parliament Session 2023: कांग्रेस ने पीयूष गोयल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का दिया नोटिस

‘ब्रांड इंडिया’ आ गया है

ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भारत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि ‘ब्रांड इंडिया’ आ गया है। साथ ही उन्होंने देश को दुनिया का ‘कंटेंट हब’ (विषय वस्तु का केंद्र) बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान भी किया। केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि ‘‘आरआरआर’’ के ‘‘नाटु नाटु’’ गीत ने न केवल देश का, बल्कि दुनिया भर का दिल जीता है। संसद के उच्च सदन राज्यसभा ने ऑस्कर जीतने पर तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ और तमिल वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को मंगलवार को बधाई दी और एक स्वर में कहा कि यह देश के लिए गौरव का पल है। सभापति जगदीप धनखड़ ने इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि लॉस एंजिलिस में संपन्न 95वें एकेडमी पुरस्कार समारोह ‘हमारे लिए गौरव के क्षण’ थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़