Mathura में सड़क हादसे में 13 व्यक्ति घायल, अस्पताल में भर्ती

road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन चालक समेत उस पर सवार सभी नौ लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मथुरा जनपद में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाता कोतवाली अंतर्गत गौहारी क्षेत्र में ‘सर्विस रोड’ से मुख्य सड़क पर आते समय एक वैन आगरा से नोएडा की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गई जिससे वैन चालक सहित कुल 13 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

घायलों में से नौ लोगों को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चार अन्य घायलों को हालत गंभीर होने के कारण कोसीकलां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि वैन सवार लोग फिरोजाबाद के बताए जा रहे हैं, जो तिलक चढ़ाने के सिलसिले में हरियाणा के पलवल के किसी गांव में जा रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी वैन जैसे ही सर्विस रोड से राजमार्ग पर पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन चालक समेत उस पर सवार सभी नौ लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़