तीन तलाक मुद्दा देश बांटने के लिए गरमाया गया: आजाद

[email protected] । Oct 18 2016 11:01AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस ने ‘देश का ध्रुवीकरण करने के लिए’ समान नागरिक संहिता और एक साथ तीन तलाक के मुद्दे को गरमाया है।

पटना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस ने ‘देश का ध्रुवीकरण करने के लिए’ समान नागरिक संहिता और एक साथ तीन तलाक के मुद्दे को गरमाया है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार से कहा कि तलाक के मामले में मुसलमानों को फैसला करने दीजिए। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (भाजपा-आरएसएस) रणनीति यह है कि तीन तलाक पर मुसलमानों को मुसलमानों से लड़ाया जाए और समान नागरिक संहिता पर हिंदुओं को मुसलमानों से लड़ाया जाए। तलाक के मामले पर फैसला मुसलमानों को ही करने दीजिए।’’

बिहार कांग्रेस की ओर से आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद सोमवार को आजाद ने दावा किया कि भाजपा और आरएसएस इन मुद्दों को उठा रहे हैं ताकि महंगाई, बेरोजगारी, काला धन की वापसी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके। भाजपा सरकार के शासन को ब्रिटिश राज से भी ज्यादा खराब करार देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि ब्रिटिश राज में कभी मांस की जांच के लिए किसी व्यक्ति के फ्रीज अथवा रसोई की जांच नहीं की गई और यह भी नहीं देखा गया कि किसी विश्वविद्यालय में कोई क्या खाता है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के नेता हमेशा कहते हैं कि बिहार में जंगल राज है। परंतु आज राजग सरकार के समय पूरे देश में जंगल राज बना हुआ है।’’ कश्मीर में अशांति की स्थिति पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कश्मीर में कर्फ्यू लगे 101 दिन हो गए। हमने दुनिया में कहीं भी इतने लंबे समय तक कर्फ्यू नहीं देखा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़