मणिपुर में आईईडी विस्फोट में असम राइफल्स के तीन जवान घायल

मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित टी मिनोउ गांव के पास आज आईईडी विस्फोट होने से असम राइफल्स के तीन जवान घायल हो गए।

इंफाल। मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित टी मिनोउ गांव के पास आज आईईडी विस्फोट होने से असम राइफल्स के तीन जवान घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े सात बजे उस वक्त हुआ जब असम राइफल्स के जवान गांव में पैदल गश्त लगा रहे थे। क्षेत्र में बड़ी तादाद में भूमिगत संगठनों की मौजूदगी रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवानों को हल्की चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने मध्यम तीव्रता का धमाका किया था और किसी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। टी मिनोउ गांव राज्य में सीमाई शहर मोरेह से कोई पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़