Madhya Pradesh के मुरैना में बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन की मौत

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
ANI

बुधवार शाम बिलगांव गांव के पास एक मोड़ पर ट्रक से आगे निकलने की होड़ में मोटरसाइकिल बस की चपेट में आ गई, जिससे उस पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक बस से आगे निकलने की होड़ में मोटरसाइकिल बस की चपेट में आ गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर जौरा थाना क्षेत्र के बिलगांव गांव के पास बुधवार देर शाम हुआ।

जौरा थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला ने बताया कि मृतकों की पहचान ग्वालियर के इंद्रानगर निवासी रामहेत जाटव (50), भरत जाटव, (35) और भगवान सिंह जाटव (42) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये तीनों रिश्तेदार थे और वे किसी काम के बाद ग्वालियर लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम बिलगांव गांव के पास एक मोड़ पर ट्रक से आगे निकलने की होड़ में मोटरसाइकिल बस की चपेट में आ गई, जिससे उस पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

शुक्ला ने बताया कि हादसे के बाद बस को जब्त कर लिया गया लेकिन चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़