कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय सड़क पर दृश्यता स्पष्ट थी और मार्ग यातायात सामान्य था। जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि तेज गति या ब्रेक फेल होने के कारण पिछे वाले टैंकर ने वाहन से नियंत्रण खोया या नहीं।

 कर्नाटक के मंगलुरु में दो टैंकर, एक ऑटोरिक्शा और एक एसयूवी के एक के पीछे एक टकराने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार सुबह लगभग 11.15 बजे पनाम्बुर चौराहे पर हुआ। उन्होंने बताया कि एक गाय अचानक सड़क पार करने लगी जिससे मुल्की से मंगलुरु आ रहे गैस टैंकर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा।

प्रारंभिक जांच के हवाले से पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टैंकर के पीछे चल रही ऑटो रिक्शा समय पर रुक गई, वहीं उसके पीछे चल रही एसयूवी कार भी रुक गई। हालांकि, पीछे से तेज गति से आ रहा दूसरा टैंकर कथित तौर पर ब्रेक लगाने में असफल रहा और सीधे एसयूवी से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि इस टक्कर के कारण एसयूवी सड़क के बाईं ओर धकेल दी गई। इस क्रम में दोनों टैंकरों के बीच ऑटो रिक्शा फंस गयी। पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक और उसमें सवार दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय सड़क पर दृश्यता स्पष्ट थी और मार्ग यातायात सामान्य था। जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि तेज गति या ब्रेक फेल होने के कारण पिछे वाले टैंकर ने वाहन से नियंत्रण खोया या नहीं।

टैंकर के चालक और एसयूवी चालक को गंभीर चोट नहीं आयी है। मंगलुरु-उड्डीपी मुख्य मार्ग पर लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा, क्योंकि क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन तैनात की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़