House Collapses In Sultanpur | यूपी के सुलतानपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन छत ढहने से 3 मजदूरों की जान गई, SDRF सक्रिय

house collapses in Sultanpur
ANI
रेनू तिवारी । Sep 23 2025 12:21PM

सुलतानपुर जिले में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि लम्भुआ थाना क्षेत्र के धरियामऊ गाँव में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो भाइयों समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।

इसे भी पढ़ें: भारत-अमेरिका संबंधों पर एच-1बी का असर: थरूर बोले- अल्पकालिक झटका, रणनीतिक संतुलन लौटेगा

 

मकान की छत गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन मजदूरों की मौत

सुलतानपुर जिले में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लम्भुआ थाने के प्रभारी सन्दीप राय ने बताया कि धरियामऊ गांव के रहने वाले राम तीर्थ धुरिया के मकान का निर्माण चल रहा है और सोमवार रात लगभग आठ बजे के आसपास निर्माणाधीन मकान की छत भरभरा कर गिर गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में अर्जुनपुर निवासी आनन्द (23) व उसके भाई विक्रम (20) तथा हिमांशु (22) की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया 

घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी (डीएम) कुमार हर्ष व पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह मौके पर पहुंचे। घायल चार मजदूरों में दो को सीएचसी लंभुआ और दो को राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया। घटना के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकलने के लिए अयोध्या की राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया।

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु के गड्ढों पर शिवकुमार का अनोखा बचाव, कहा- दिल्ली में PM आवास के बाहर भी यही हाल

पुलिस के अनुसार घटना में छत पर खड़े तीन मजदूर सुभाष (36), अफसर अली (40) और रवि सरोज (26) घायल हो गए तथा उन्हें तत्काल सीएचसी लम्भुआ ले जाया गया। गंभीर हालत में रवि को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद एक मजदूर अरुण चौहान (25) को मलबे से बाहर निकालकर रात लगभग साढ़े 10 बजे लंभुआ सीएचसी पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार अयोध्या से पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रात लगभग साढ़े 12 बजे मृत तीनों मजदूरों के शवों को मलबे से बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़