कानून मंत्रालय में तीन और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हुई

मंत्रालय की एक सूचना के मुताबिक उप सचिव और एमटीएस सदस्य पांच जून को संक्रमित हुए थे। तीन जून को एक सहायक (कानून) संक्रमित पाए गए।
नयी दिल्ली। कानून मंत्रालय में काम करने वाले एक उपसचिव और विभिन्न कार्यों का दायित्व निभाने वाली सेवा (एमटीएस) के एक सदस्य समेत तीन और लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही मंत्रालय में अब तक पांच लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 29 हजार के पार, अबतक 874 मरीजों की मौत
मंत्रालय की एक सूचना के मुताबिक उप सचिव और एमटीएस सदस्य पांच जून को संक्रमित हुए थे। तीन जून को एक सहायक (कानून) संक्रमित पाए गए। एमटीएस सदस्य और उपसचिव अंतिम बार तीन जून को कार्यलय आए थे। सहायक (कानून) आखिरी बार 29 मई को आए थे। एक संयुक्त सचिव भी पिछले दिनों संक्रमित पाए गए थे। पिछले महीने मंत्रालय के एक और कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
अन्य न्यूज़












