पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में पिकअप वैन पलटने से तीन लोगों की मौत, कई घायल

overturned
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

दुर्घटना में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दो घायलों को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गहन चिकित्सा इकाई में स्थानांतरित किया गया है।

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में सोमवार को एक पिकअप वैन के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के नागराकाटा प्रखंड के अपर गाठिया इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि यह वाहन चाय बागान के मजदूरों को लेकर खेरकाटा से गाठिया जा रहा था। मृतकों की पहचान मोनिशा माझी (25), मोनिशा खालको (18) और सुंदर माझी (33) के रूप में हुई है।

दुर्घटना में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दो घायलों को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गहन चिकित्सा इकाई में स्थानांतरित किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़