दक्षिण कन्नड़ के बेलथंगडी में दो कारों की टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल

car accident
ANI

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब एक कार अलडांगडी से गुरुवायणकेरे की ओर जा रही थी और दूसरी कार गुरुवायणकेरे से कार्कला की ओर बढ़ रही थी।

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलुरु में सोमवार शाम को गुरुवायणकेरे-कार्कल रोड पर अलडांगडी में दो कारों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब एक कार अलडांगडी से गुरुवायणकेरे की ओर जा रही थी और दूसरी कार गुरुवायणकेरे से कार्कला की ओर बढ़ रही थी।

अचानक चालक का नियंत्रण गाड़ी पर से हटा और दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गयी जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल कुसुमवथी (75), भाग्यवथी (50) और वैभव (23) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़