Indore Building Collapse | इंदौर में तीन मंजिला इमारत ढही, परिवार के 14 लोग दबे, 2 की मौत, 3 माह की बच्ची समेत 12 बचाए गए

Indore
ANI
रेनू तिवारी । Sep 23 2025 9:39AM

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इंदौर के जिलाधिकारी शिवम वर्मा ने बताया, ‘‘हमारा करीब पांच घंटे चला बचाव अभियान समाप्त हो चुका है। हादसे के बाद इमारत के मलबे में एक ही परिवार के 14 लोग दबे थे।

मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। इंदौर के रानीपुरा इलाके में सोमवार रात बारिश के बाद एक इमारत ढह गई, जिसके मलबे में एक ही परिवार के 14 सदस्य दब गए। बचाव अभियान के बाद 12 लोगों को महाराजा यशवंतराव शासकीय अस्पताल (एमवायएच) में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इस बीच, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अलीफा और फहीम के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इंदौर के जिलाधिकारी शिवम वर्मा ने बताया, ‘‘हमारा करीब पांच घंटे चला बचाव अभियान समाप्त हो चुका है। हादसे के बाद इमारत के मलबे में एक ही परिवार के 14 लोग दबे थे।

इसे भी पढ़ें: Jaishankar-Rubio Meet In NY | 'भारत के साथ संबंध अमेरिका के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण', जयशंकर से मुलाकात के बाद रुबियो का बयान

 

इनमें से 12 लोगों को मलबे से बाहर निकालकर शासकीय महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।’’ उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले वाणिज्यिक इलाके में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान अलीफा (20) और फहीमुद्दीन अंसारी उर्फ फहीम (40) के रूप में हुई है। जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘इमारत के सामने के हिस्से में कंक्रीट से नया निर्माण किया गया था, लेकिन इसका पिछला हिस्सा पुराना था। हम जांच करेंगे कि इमारत की नींव कितनी मजबूत थी क्योंकि यह इमारत एक ओर ढही है।’’

इसे भी पढ़ें: Kolkata Heavy Rain | दुर्गा पूजा से ठीक पहले कोलकाता में बारिश का कहर, शहर जलमग्न, थम गया जनजीवन

शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि हादसे के 12 घायलों में तीन माह की एक बच्ची भी है। उन्होंने बताया कि घायलों में से चार लोगों की हालत नाजुक है। यह चिकित्सालय इसी महाविद्यालय से जुड़ा है। मौके पर पहुंचे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे की शिकार इमारत आठ से 10 साल पुरानी है।

भार्गव ने बताया कि इस इमारत का कुछ हिस्सा पड़ोस के भवन पर भी गिरा। चश्मदीदों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के मद्देनजर रानीपुरा क्षेत्र की बिजली एहतियातन काट दी गई और पुलिस को तमाशबीनों की भीड़ को घटनास्थल से दूर करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़