Srinagar की Toba Bashrat ने International Sqay Championship में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

Toba Bashrat
Prabhasakshi

तोबा बशारत के इस प्रदर्शन से सिर्फ उसके घरवाले ही खुश नहीं हैं बल्कि पूरे कश्मीर में उत्साह देखा जा रहा है। प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत में तोबा ने कहा कि यह प्रतियोगिता कठिन जरूर थी लेकिन मैंने कड़ा अभ्यास किया था जिसके चलते मुझे सफलता की उम्मीद थी।

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से कई बड़े बदलाव आये हैं। सबसे बड़ा बदलाव यह आया है कि युवाओं को बहकाने और भटकाने वाले नहीं रहे जिससे आज का युवा मुख्यधारा के क्षेत्रों में अपना कॅरियर बना रहा है और खेलों तथा कला के विविध क्षेत्रों में अपने हुनर का प्रदर्शन कर अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर रहा है। इस काम में लड़कियां किसी भी मायने में लड़कों से पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में श्रीनगर की 11 वर्षीय तोबा बशात ने 7वीं साउथ एशियन स्के चैंपियनशिप और ट्राई-नेशन इंटरनेशनल स्के चैंपियनशिप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता है। हम आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित की गई थी।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में खेलों के प्रति बढ़ रहा रुझान, युवाओं को मुफ्त में मिल रहा है क्रिकेट का प्रशिक्षण

तोबा बशरत के इस प्रदर्शन से सिर्फ उसके घरवाले ही खुश नहीं हैं बल्कि पूरे कश्मीर में उत्साह देखा जा रहा है। प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत में तोबा ने कहा कि यह प्रतियोगिता कठिन जरूर थी लेकिन मैंने कड़ा अभ्यास किया था जिसके चलते मुझे सफलता की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य शुरू से ही गोल्ड जीतना था। प्रभासाक्षी संवाददाता ने तोबा के पिता की प्रतिक्रिया जानी तो उन्होंने कहा कि मेरा संदेश सभी माता-पिताओं के लिए यही है कि वह अपने बच्चों को खेलों में जरूर भाग लेने के लिए कहें क्योंकि खेल जीवन को एक नई दिशा भी देते हैं और स्वस्थ भी रखते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़