पर्यटक टाइगर सफारी के लिए हो जाए तैयार, 15 जून से खुल जाएगा मध्य प्रदेश का बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व

Bandhavgarh Tiger Reserve
दिनेश शुक्ल । Jun 11 2020 7:35PM

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व को खोलने संबंधी तय किये गये दिशा-निर्देशों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसमें पर्यटकों को प्रवेश गाइडलाइन के आधार पर ही मिलेगा। 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। आई.डी. कार्ड दूर से दिखाना होगा।

भोपाल। पर्यटकों के लिए मध्य प्रदेश से एक अच्छी खबर है। कोरोना महामारी के चलते 20 मार्च 2020 से बंद बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कोर जोन 15 से 30 जून तक पर्यटकों के लिये वापस खुलने जा रहा है। वर्षा ऋतु के दौरान भी अब पर्यटक बफर जोन में भ्रमण कर सकेंगे। रिजर्व के क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की एडवाईजरी और गाइडलाईन पर विस्तृत चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य, जहाँ है 36 जिलों में वन स्टॉप सेंटर आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त

बैठक में हुई चर्चा के दौरान बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व को खोलने संबंधी तय किये गये दिशा-निर्देशों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसमें पर्यटकों को प्रवेश गाइडलाइन के आधार पर ही मिलेगा। 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। आई.डी. कार्ड दूर से दिखाना होगा। 6 पर्यटक एक ही परिवार से हैं तो उन्हें एक ही जिप्सी में प्रवेश दिया जायेगा। अगर एक परिवार से नहीं हैं तो एक जिप्सी वाहन में 4 पर्यटक भ्रमण करेंगे। सभी पर्यटक मास्क, सेनीटाइजर और दो गज दूरी के नियम का पालन करेंगे। कोई पर्यटक पार्क के अन्दर गाड़ी से नीचे नहीं उतर सकेगा। सेन्टर पॉइंट पर खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। जिप्सी वाहन में प्रवेश और वापस आने पर वाहन मालिक को स्वयं ही सेनीटाइज कराना होगा।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश राजस्थान के बाद कोरोना रिकवरी रेट में दूसरे नम्बर पर, प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर पहुँचा 68.6 प्रतिशत

वही जिस होटल में पर्यटक ठहरे है वहाँ के होटल मालिक को यह निर्देश दिए गए है कि पार्क जाने से पूर्व पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे। साथ ही पर्यटन गेट पर भी पुन: थर्मल स्क्रीनिंग होगी। प्रवेश द्वार को रोज तीन बार सेनीटाइज किया जायेगा। पर्यटकों के सम्पर्क में आने वाले जिप्सी चालक और गाइड मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे। कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर पार्क में प्रवेश हरगिज नहीं दिया जायेगा और तत्काल जानकारी प्रशासन को दी जायेगी। क्षेत्र संचालक ने बताया कि सभी जिप्सी वाहन में सीट कवर नहीं होगा। पार्क के अन्दर थूकना प्रतिबंधित रहेगा। पानी की बोटल और खाने-पीने की चीजें डस्टबिन में न डालकर वाहन के अन्दर रखना होगा। बैठक में उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता, एसडीओ अनिल शुक्ला, पर्यटन प्रभारी बीनू गहरवार, गाइड यूनियन के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, जिप्सी यूनियन के अध्यक्ष रतिभान सिंह और होटल यूनियन के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़