Trinamool Congress सांसद ने नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा

Derek O'Brien
प्रतिरूप फोटो
ANI

डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘‘अब जब प्रधानमंत्री मोदी का ‘आत्ममुग्धता दिवस’ खत्म हो गया है, तो आइए हम उन्हें याद दिलाएं कि पिछले नौ सालों में उन्होंने और उनकी सरकार ने किस तरह संसद का मजाक उड़ाया और उसका अपमान किया है।

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नये संसद भवन का उद्घाटन करना ‘‘आत्ममुग्धता’’ के समान है। उन्होंने सरकार पर पिछले नौ साल में सदन का मजाक बनाने और उसका अपमान करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां नये संसद भवन का उद्घाटन किया और ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ (राजदंड) को लोकसभा कक्ष में स्थापित किया। तृणमूल कांग्रेस समेत बीस से अधिक विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। उनका कहना है कि नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाना चाहिए।

डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘‘अब जब प्रधानमंत्री मोदी का ‘आत्ममुग्धता दिवस’ खत्म हो गया है, तो आइए हम उन्हें याद दिलाएं कि पिछले नौ सालों में उन्होंने और उनकी सरकार ने किस तरह संसद का मजाक उड़ाया और उसका अपमान किया है।’’ उन्होंने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने संसद में ‘शून्य’ सवालों का जवाब दिया है और 10 में से सिर्फ एक विधेयक को संसदीय समितियों द्वारा परखा गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा घोषित अध्यादेशों की संख्या पूर्व की तुलना में दोगुनी से अधिक हो गई है।

इसे भी पढ़ें: New Parliament Inauguration । शरद पवार ने बीजेपी पर कसा तंज, RJD ने भवन की कर दी ताबूत से तुलना, भड़के लोग

तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘संसद के आठ सत्रों को निर्धारित तिथि से पहले स्थगित कर दिया गया। विपक्ष के सदस्यों को विधेयकों पर मतदान करने के उनके अधिकार से वंचित कर दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चार साल हो गए हैं, लेकिन लोकसभा में अभी भी कोई उपाध्यक्ष नहीं है। हमारे महान संसदीय लोकतंत्र को कमजोर करना बंद करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़