DMK को वोट देना बीजेपी को करने जैसा, नमक्कल रैली में TVK चीफ विजय ने किया दावा

TVK
ANI
अभिनय आकाश । Sep 27 2025 4:17PM

अपने संबोधन में विजय ने आरोप लगाया कि डीएमके परिवार का भाजपा के साथ गुप्त संबंध है और इसलिए, डीएमके को वोट देना भाजपा को वोट देना है और दोहराया कि तमिलगा वेत्री कझगम फासीवादी भाजपा शासन के साथ कभी कोई समझौता नहीं करेगा।

पश्चिमी कोंगु क्षेत्र में पहली बार अपने अभियान की शुरुआत करते हुए टीवीके प्रमुख विजय ने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु की सत्तारूढ़ डीएमके को वोट देना भाजपा को वोट देना है और मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक के भाजपा के साथ गठबंधन को अनुचित और अवसरवादी बताया। अपने संबोधन में विजय ने आरोप लगाया कि डीएमके परिवार का भाजपा के साथ गुप्त संबंध है और इसलिए, डीएमके को वोट देना भाजपा को वोट देना है और दोहराया कि तमिलगा वेत्री कझगम फासीवादी भाजपा शासन के साथ कभी कोई समझौता नहीं करेगा।

इसे भी पढ़ें: बिहार में NDA का 'महामंथन', अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, दो-तिहाई बहुमत का लक्ष्य

मुख्य विपक्षी दल एआईएडीएमके पर आरोप लगाते हुए कि वह अक्सर अम्मा का नाम जपने के बावजूद दिवंगत पार्टी प्रमुख जे जयललिता के आदर्शों को भूल गई है। उन्होंने कहा कि उसने भाजपा के साथ अनुचित और अनुपयुक्त गठबंधन किया है और दावा किया कि यह तमिलनाडु के कल्याण के लिए है और टीवीके इस तरह का राजनीतिक रुख नहीं अपनाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़