Red Fort Blast Case में दो आरोपियों को NIA ने अदालत में पेश किया

NIA
ANI

आरोपी शोएब और आमिर राशिद अली को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना की अदालत में पेश किया गया। एनआईए द्वारा दोनों आरोपियों को उसकी हिरासत में देने का अनुरोध किये जाने की संभावना है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने लाल किला के निकट चलती कार में हुए विस्फोट मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया।

आरोपी शोएब और आमिर राशिद अली को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना की अदालत में पेश किया गया। एनआईए द्वारा दोनों आरोपियों को उसकी हिरासत में देने का अनुरोध किये जाने की संभावना है। लाल किला के निकट 10 नवंबर को हुए विस्फोट में 15 लोग मारे गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़