झारखंड में चौबीस घंटों में कोरोना से दो की मौत, 233 नये मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 25 2020 4:53PM
झारखंड राज्य के 107921 संक्रमितों में से 104724 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 2242 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 955 अन्य की मौत हो चुकी है।
रांची। झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई जिसके चलते राज्य में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 955 हो गयी है जबकि आज संक्रमण के 233 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 107921 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 955 हो गयी। इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले चौबीस घंटों में 233 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 107921 हो गयी है।
इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 52 नए केस, कुल मामले 16,144 हुए
झारखंड राज्य के 107921 संक्रमितों में से 104724 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 2242 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 955 अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटों में राज्य में दो संक्रमितो की मौत हो गयी जिनमें रांची और बोकारो के एक-एक संक्रमित शामिल थे। पिछले चौबीस घंटों में कुल 20205 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 233 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची में 93, पूर्वी सिंहभूम में 28, रामगढ़ में 27 और धनबाद में 13 लोग संक्रमित पाये गये।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़