गोकलपुरी में पहुंची हिंसा की आग, दो दमकल वाहनों को किया गया क्षतिग्रस्त

two-fire-engine-vehicles-were-damaged-in-gokulpuri
[email protected] । Feb 25 2020 3:40PM

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में दंगाइयों ने दो दमकल वाहनों को क्षति पहुंचाई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा जारी है। उन्होंने बताया कि नारे लगाती भीड़ ने मौजपुर में एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया।

नयी दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में दंगाइयों ने दो दमकल वाहनों को क्षति पहुंचाई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा जारी है। उन्होंने बताया कि नारे लगाती भीड़ ने मौजपुर में एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़ें: CAA को लेकर दिल्ली में जानबूझकर फैलाई गई हिंसा: जी किशन रेड्डी

गौरतलब है कि मौजपुर में संशोधित नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थक समूहों के बीच हिंसा में सोमवार को सात लोगों की जान चली गई और करीब 150 लोग घायल हो गए। मौजपुर में जब हिंसा हुई तब पीटीआई भाषा के एक संवाददाता वहीं थे।

इसे भी देखें : Modi विरोधियों ने Trump के दौरे के दौरान Delhi में जानबूझकर भड़काई हिंसा

All the updates here:

अन्य न्यूज़