मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, सिपाही की चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद

घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश के खिलाफ गोंडा के अलावा बलरामपुर, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर आदि जिलों में एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
गोंडा जिले में पुलिस ने रविवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पुलिसकर्मी की चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद की। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा की गई जबाबी गोलीबारी में जख्मी एक बदमाश को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि 19 अगस्त को इटियाथोक कस्बे में स्थित मुख्य आरक्षी राघवेंद्र शाही के आवास से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी। इस सम्बंध में दो अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि रविवार देर रात इटियाथोक थाने की पुलिस व स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, उन्होंने पुलिस बल पर हमला करते हुए भागने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली लगने से मनीष तिवारी नामक बदमाश घायल हो गया, उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया गया जायसवाल ने बताया कि तिवारी के साथी सुरेंद्र कुमार भारती ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस में घेराबंदी करके उसे भी पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से मुख्य आरक्षी की चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ अवैध तमंचा, और कारतूस बरामद किया गया। जायसवाल ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश के खिलाफ गोंडा के अलावा बलरामपुर, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर आदि जिलों में एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
अन्य न्यूज़












