राजस्थान में कोरोना संक्रमण से और दो लोगों की मौत, 193 नये संक्रमित

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से और दो लोगों की मौत हुई है। जिससे मरने वालों संख्या अब बढ़कर 2760 हो गयी।
इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत का दावा, कांग्रेस ने कच्ची बस्तियों से लेकर कस्बों तक का विकास किया
राज्य में अब तक जयपुर में 514, जोधपुर में 301, अजमेर में 221, कोटा में 169,बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 115, पाली में 109 औरसीकर में 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में 370 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,11,117 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ हीसंक्रमण के 193 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,16,845 हो गयी जिनमें से 2,968 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 30, कोटा में 24, नागौर में 22, अलवर में 21, जोधपुर में 11 व भीलवाड़ा में 10 नये संक्रमित शामिल हैं।
अन्य न्यूज़












