सुकमा जिले में एक नक्सली कमांडर समेत दो ईनामी नक्सली ढेर

Two Naxalite Naxalites, including a Naxal commander in Sukma district

मीणा ने बताया कि डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को कल गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब कन्हाईपार गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस दल ने एक नक्सली कमांडर समेत दो ईनामी नक्सलियों को मार गिराया है। सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने दूरभाष पर बताया कि जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्हाईपार गांव के जंगल में पुलिस दल ने मिलि​ट्री बटालियन नंबर एक के हेडक्वाटर प्लाटून का कमांडर सोढ़ी तीता और बटालियन के सदस्य सोढ़ी लखमा को मार गिराया है।

दोनों की उम्र लगभग 28 से 32 वर्ष के बीच है। मीणा ने बताया कि डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को कल गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब कन्हाईपार गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से दो नक्सलियों का शव, एक पिस्टल, एक वायरलेस सेट, पिट्ठू, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान सोढ़ी तीता और सोढ़ी लखमा के रूप में हुई है तथा इनके सिर पर 10 लाख और आठ लाख रूपए का ईनाम घोषित है। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल में भारी मात्रा में खून के​ निशान भी पाए गए हैं जिससे संभावना जताई गई है कि इस घटना में कई अन्य नक्सली भी हताहत हुए हैं। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। सुकमा जिले में पुलिस दल ने बुधवार को भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीराभट्टी और पोलाईगुड़ा गांव के मध्य जंगल में नक्सली सोढ़ी दुला को मार गिराया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़