अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16,711 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 31 2020 12:34PM
राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 16,549 हो गई। उन्होने बताया कि स्वस्थ होने की दर 99.03 फीसदी है और राज्य में 106 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं संक्रमण से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,711 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि त्वांग और पूर्वी सियागं में दो नए मामले सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 13 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16,709 हुई
बुधवार को कम से कम 11 लोग संक्रमण मुक्त हो गए और राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 16,549 हो गई। उन्होने बताया कि स्वस्थ होने की दर 99.03 फीसदी है और राज्य में 106 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं संक्रमण से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़