दो सगी बहनों ने की आत्महत्या, कोई सुसाइड नोट नहीं हुआ बरामद
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 27 2021 9:30AM
राजस्थान में दो बहनों ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की।पुलिस को परिजनों ने इसकी जानकारी दी। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस दौरान माता पिता घर पर नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के नापासर पुलिस थानाक्षेत्र में मंगलवार को दो बहनों ने कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों के शव बरामद, सुसाइड की आशंका
नापासर पुलिस थानाधिकरी जगदीश पांडार ने बताया कि नापासर निवासी दो सगी बहनों सरस्वती (18) व सरिता (13) ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि एक बहन ने कमरे में व दूसरी बहन ने बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को परिजनों ने इसकी जानकारी दी। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस दौरान माता पिता घर पर नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़