गोवा में चुनावी समझौते के लिए संघ के बागियों से बात करेंगे उद्धव

[email protected] । Oct 13 2016 11:17AM

उद्धव गोवा विधानसभा चुनावों में आरएसएस के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर द्वारा हाल में बनाए गए गोवा सुरक्षा मंच के साथ गठबंधन के सिलसिले में उनके साथ 16 अक्तूबर को वार्ता करेंगे।

पणजी। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आगामी गोवा विधानसभा चुनावों में आरएसएस के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर द्वारा हाल में बनाए गए गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) के साथ गठबंधन के सिलसिले में उनके साथ 16 अक्तूबर को वार्ता करेंगे। वेलिंगकर ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

गोवा शिवसेना प्रमुख सुदीप तमंकर ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ठाकरे गोवा के अपने दौरे के दौरान 16 अक्तूबर को सुभाष वेलिंगकर से मिलेंगे और उनकी बातचीत आगामी चुनावों के लिए जीएसएम के साथ गठबंधन करने के लिए होगी।’’ उन्होंने कहा कि जीएसएम के साथ गठबंधन के लिए शिवसेना पहले ही प्रस्ताव दे चुकी है। साथ ही कहा कि भगवा संगठन ने 40 में से 20 विधानसभा सीटों पर दावा किया है लेकिन सीट बंटवारे पर गठबंधन को अंतिम रूप देने के बाद ही चर्चा होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़