बहादुरगढ़ की घटना पर बोले केजरीवाल, किसानों की मांग मान ले सरकार, तो नहीं होंगे ऐसे हादसे
बहादुरगढ़ हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार अगर अपनी जिद छोड़कर किसानों की मांगें मान ले तो हमारे किसान परिवारों को यूं सड़कों पर बैठने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। ऐसे दुखद हादसे होंगे ही नहीं।
हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले के टिकरी बॉर्डर के पास बृहस्पतिवार की सुबह एक ट्रक के टक्कर मारने से तीन महिला किसानों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गईं। हादसे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना करता हूं। इसके साथ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार अगर अपनी जिद छोड़कर किसानों की मांगें मान ले तो हमारे किसान परिवारों को यूं सड़कों पर बैठने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। ऐसे दुखद हादसे होंगे ही नहीं।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's Newsroom । संसद में फिर गूंजेगा पेगासस का मुद्दा । आर्यन को आज भी नहीं मिली जमानत
झज्जर के एसपी वसीम अकरम के अनुसार झज्जर से बहादुरगढ़ जाने वाले रूट पर कुछ महिला किसान प्रदर्शनकारी मानसा अपने घर जाने के लिए निकली थीं। एक पुल के नीचे बैठकर वे सभी ऑटो का इंतजार कर रही थीं। एक अनियंत्रित ट्रक आया और वह डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में तीन महिलाओं की मृत्यु हो गई। एक घायल महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई थीं उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। घटनास्थल से ट्रक ड्राइवर भाग निकला। ट्रक डाइवर की पहचान हो गई है अब उसकी तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की नि:शुल्क तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या शामिल : अरविंद केजरीवाल
दूसरी तरफ किसानों ने बहादुरगढ़ हादसे के पीछे साजिश का अंदेशा जताया है। इसके साथ किसानों का कहना है कि वो मृतक महिला किसानों का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। पुलिस पहले आरोपी को गिरफ्तार करे। न्होंने कहा कि जिस ट्रक से ये हादसा हुआ वो कुछ ही दूरी से चलकर आया और सीधे आकर महिला किसानों को कुचल दिया।
अन्य न्यूज़