बेखौफ तीर्थयात्रियों का नया जत्था अमरनाथ के लिए रवाना

Undaunted pilgrims leave for Amarnath Yatra
[email protected] । Jul 11 2017 12:52PM

अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए आतंकी हमले के बावजूद बेखौफ सैंकड़ों श्रद्धालु आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हो गये।

श्रीनगर। अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए आतंकी हमले के बावजूद बेखौफ सैंकड़ों श्रद्धालु आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हो गये। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के एक अधिकारी ने बताया कि ‘बम बम भोले’ के जयकारे लगाते हुए तीर्थयात्रियों का नया जत्था आज सुबह परंपरागत पहलगाम और बालटाल से अपनी इस कठिन यात्रा के लिए रवाना हो गये। अधिकारी ने बताया, ‘‘यात्रा सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है और आतंकी हमला तीर्थयात्रियों के उत्साह को कम नहीं कर पाया है।'

आज सुबह रवाना होने वाले तीर्थयात्रियों की सही संख्या का पता अभी तक नहीं चल पाया है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार रात हुए एक आतंकी हमले में सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये। अनंतनाग और गांदेरबल जिलों में क्रमश: पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुन: ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए पवित्र गुफा मंदिर के मार्ग में अतिरिक्त पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को हुए हमले की जांच शुरू हो गई है और पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़