उप्र : बाइक के सांड से टकराने से भाजयुमो के पदाधिकारी की मृत्यु

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मुंशीगंज अंतर्गत भुसियांवा गांव के निवासी राहुल बृहस्पतिवार की रात मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, तभी अमेठी बाईपास के एक ढाबे के निकट उनकी मोटरसाइकिल एक सांड से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला उपाध्यक्ष राहुल दूबे (27) की मोटरसाइकिल के, बृहस्पतिवार की रात अमेठी बाईपास पर सांड से टकरा जाने से मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, थाना मुंशीगंज अंतर्गत भुसियांवा गांव के निवासी राहुल बृहस्पतिवार की रात मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, तभी अमेठी बाईपास के एक ढाबे के निकट उनकी मोटरसाइकिल एक सांड से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें इलाज के लिए सीएचसी अमेठी ले जाया गया जहां से उन्हें संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज के लिए रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी रवि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विषु मिश्रा ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि राहुल दूबे भारतीय जनता युवा मोर्चा अमेठी में जिला उपाध्यक्ष पद पर थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़