- |
- |
UP की झांकी में राममंदिर का प्रतिचित्र और अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत का किया गया प्रदर्शन
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 26, 2021 14:05
- Like

राज्य टीम के साथ मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या हमारा पवित्र स्थान है और राम मंदिर का मुद्दा भक्तों के लिए एक भावनात्मक मुद्दा है। हमारी झांकी ने देश भर के अनगिनत लोगों द्वारा पूज्य मंदिर शहर की प्राचीन विरासत को प्रदर्शित किया है।
नयी दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राजपथ पर मंगलवार को निकाली गई उत्तर प्रदेश की झांकी में प्राचीन पवित्र नगर अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत, राम मंदिर का प्रतिचित्र और रामायण की विभिन्न कहानियों का प्रदर्शन किया गया। झांकी में आगे के हिस्से में महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा थी तथा पिछले हिस्से पर मंदिर का प्रतिचित्र था। राज्य टीम के साथ मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या हमारा पवित्र स्थान है और राम मंदिर का मुद्दा भक्तों के लिए एक भावनात्मक मुद्दा है। हमारी झांकी ने देश भर के अनगिनत लोगों द्वारा पूज्य मंदिर शहर की प्राचीन विरासत को प्रदर्शित किया है। झांकी में कई कलाकारों ने संतों जैसे भेष धारण किए हुए थे। गणतंत्र दिवस परेड में कुल 17 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां निकाली गई। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को कोविड-19 महामारी की वजह से छोटा किया गया है।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने अपने आवास पर किया ध्वजारोहण, बोले- राष्ट्र धर्म सर्वोपरि होना चाहिए
कोरोना वायरस के बचाव के उपायों को लागू किया गया था जिसमें एक-दूसरे दूरी बनाए रखना शामिल है। उत्तर प्रदेश झांकी टीम एक सदस्य अजय कुमार ने पहले कहा था, मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं कि अयोध्या और उसकी विरासत हमारी झांकी में दिखाई जाएगी। चंदौली जिले के लक्ष्मणगढ़ के निवासी कुमार ने कहा, हम राजपथ पर अयोध्या की विरासत को दिखाने का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की झांकी में एक तरफ अयोध्या के दीपोत्सव का प्रदर्शन किया गया और दीए जलाए गए जबकि अन्य भित्तिचित्रों में भगवान राम द्वारा निषादराज को गले लगाना, उनके द्वारा शबरी का बेर खाना, अहिलया की मुक्ति, भगवान हनुमान द्वारा संजीवनी लाना, जटायु-राम संवाद और अशोक वाटिका समेत अन्य दृश्य दिखाए गए हैं।
Ayodhya's Ram Mandir and Maharishi Valmiki on #UttarPradesh's tableau reflect the state's rich culture and legacy#RepublicDay #RepublicDay2021 pic.twitter.com/7lExkQj222
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2021
नाबालिग लड़की के साथ परिचित युवक ने खंडहर में बंधक बनाकर किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 2, 2021 23:43
- Like

थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग दसवीं कक्षा में अध्ययनरत है, जो पिछले दिनो 25 फरवरी 21 को शाम 6:30 बजे चकरघटा मंदिर के समीप स्थित ग्राउंड में अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी। इस दौरान ग्राम घाना खमरिया निवासी अंकित श्रीवास्तव उम्र 25 वर्ष नामक युवक आया और छात्रा को बात करने के बहाने बुलाया।
इसे भी पढ़ें: नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2021 में मध्य प्रदेश सीहोर के खिलाड़ियों का जलवा
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश से एकमात्र महिला उद्यमी 'मैरीटाइम इंडिया समिट में हुईं शामिल, प्रधानमंत्री ने किया शुभारंभ
नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2021 में मध्य प्रदेश सीहोर के खिलाड़ियों का जलवा
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 2, 2021 23:23
- Like

तो वही बालिका वर्ग में सीनियर वर्ग में 60 किलोग्राम में रेखा कुशवाहा गोल्ड मेडल, जूनियर बालिका वर्ग में 52 किलोग्राम में महक लोधी गोल्ड मेडल, जूनियर बालिका 40 किलोग्राम वजन वर्ग में काजल असाटिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सभी युवा बॉक्सरों ने हरियाणा के भवानी खेड़ा में हुई तीसरी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2021 में 25 फरवरी से 28 फरवरी को आयोजित प्रतियोगिता में सीहोर के युवा बॉक्सरों ने अपना जलवा दिखाया और जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सभी युवा बॉक्सरों ने अपने-अपने वजन वर्ग में मेडल जीते।
सीनियर वर्ग में 68 किलोग्राम में आनंद पंसोरिया (कैप्टन) ने गोल्ड मेडल, सीनियर वर्ग में 64 किलोग्राम लखन लाल वर्मा सिल्वर मेडल, 64 किलोग्राम में सीनियर वर्ग में विकास दास ब्रॉन्ज मेडल, 58 किलोग्राम वजन वर्ग सीनियर में यश सूर्यवंशी सिल्वर मेडल, 54 किलोग्राम में सीनियर वर्ग में धीरज सेन ब्रॉन्ज मेडल, जूनियर वर्ग में वंश सूर्यवंशी 46 किलोग्राम ब्रॉन्ज मैडल जीते है।
इसे भी पढ़ें: आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव रखेगा प्रदेश सरकार का बजट- विष्णुदत्त शर्मा
तो वही बालिका वर्ग में सीनियर वर्ग में 60 किलोग्राम में रेखा कुशवाहा गोल्ड मेडल, जूनियर बालिका वर्ग में 52 किलोग्राम में महक लोधी गोल्ड मेडल, जूनियर बालिका 40 किलोग्राम वजन वर्ग में काजल असाटिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। सभी बॉक्सरों को बधाई देने वालो में सीहोर के सभी खेल संघों ने युवा खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सभी खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मध्य प्रदेश से एकमात्र महिला उद्यमी 'मैरीटाइम इंडिया समिट में हुईं शामिल, प्रधानमंत्री ने किया शुभारंभ
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 2, 2021 22:57
- Like

मध्य प्रदेश से एकमात्र महिला उद्यमी सिवनी जिले की दीपमाला को इसमें शामिल होने का अवसर मिला है, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। गौरतलब है कि, दीपमाला स्वयं के बैटरी निर्माण उद्योग से जुड़ी हुईं हैं और उन्होंने हाल ही में भारत-अमेरिका के बीच हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यापारिक परिचर्चा में हिस्सा लेकर मप्र का प्रतिनिधित्व किया था।
इसे भी पढ़ें: आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव रखेगा प्रदेश सरकार का बजट- विष्णुदत्त शर्मा
Related Topics
महिला उद्यमि दीपमाला सिवनी मध्य प्रदेश मैरीटाइम इंडिया समिट शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैटरी निर्णाण उद्योग एमपी न्यूज हिन्दी एमपी न्यूज Women Entrepreneurs Deepmala Seoni Madhya Pradesh Maritime India Summit Inauguration Prime Minister Narendra Modi Battery Niranjan Udyog MP News Hindi MP News
