जेल से आते ही पार्थ चटर्जी ने कबूला अर्पिता से 'खास रिश्ता', कहा- TMC में और कई हैं ऐसे, दीदीमोनी को भी है पता

Partha Chatterjee
ANI
अभिनय आकाश । Nov 13 2025 5:32PM

सरकार उस समय शर्मसार हो गई थी जब प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता के फ्लैटों से 50 करोड़ रुपये बरामद किए थे, जिसके बाद घोटाले के सिलसिले में अर्पिता और पार्थ दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। सेक्स टॉयज़ की बरामदगी भी अफवाहों का बाजार गर्म करने वाली रही।

तीन साल बाद ज़मानत पर रिहा हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (73) ने यह स्वीकार करके राज खोल दिया है कि मामले की सह-आरोपी अर्पिता मुखर्जी उनकी प्रेमिका थीं। उन्होंने आगे दावा किया कि बंगाल में कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों की अपनी शादी के बाहर रंगीन रोमांटिक ज़िंदगी है और यहाँ तक कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इसकी जानकारी है। सरकार उस समय शर्मसार हो गई थी जब प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता के फ्लैटों से 50 करोड़ रुपये बरामद किए थे, जिसके बाद घोटाले के सिलसिले में अर्पिता और पार्थ दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। सेक्स टॉयज़ की बरामदगी भी अफवाहों का बाजार गर्म करने वाली रही।

इसे भी पढ़ें: SIR को ममता ने बताया 'सुपर इमरजेंसी' , बोलीं- मेरा गला काट दो पर मतदाता न हटाओ

जेल से रिहा होने के बाद एक मीडिया चैनल को दिए गए एक विस्फोटक साक्षात्कार में, ममता बनर्जी के पूर्व करीबी सहयोगी ने स्वीकार किया कि अर्पिता उनकी प्रेमिका है और सवाल किया कि 33 साल की प्रेमिका होने में क्या गलत है, जब तृणमूल कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता, विवाहित होने के बावजूद, दो से अधिक प्रेमिकाएँ रखते हैं। सोवन चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय जैसे वरिष्ठ नेताओं की ओर इशारा करते हुए पार्थ ने कहा क्या आपको लगता है कि दीदीमोनी (ममता बनर्जी) को इसके बारे में पता नहीं है?

इसे भी पढ़ें: हुगली में हैवानियत की हदें पार, 4 साल की मासूम बच्ची से रेप, विपक्ष के निशाने पर ममता सरकार

बंगाली धारावाहिकों से लेकर फिल्म सितारों तक, वह जानती हैं कि कौन किसके साथ है। अर्पिता, जिन्हें ठीक एक साल पहले ज़मानत मिली थी, के साथ उम्र के अंतर को लेकर उपहास किए जाने के बारे में पूछे जाने पर, पार्थ ने कहा, "मुझे उन लोगों के लिए दुख है जो मेरी आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि मैं उनके बारे में सब कुछ जानता हूँ। मैं अपना मुँह खोलकर उन्हें नीचा नहीं दिखाना चाहता। कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी का ज़िक्र आते ही, उनकी साथी बैसाखी बनर्जी ने पार्थ पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उन्होंने शुरू में अर्पिता का परिचय अपनी भतीजी के रूप में कराया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़