पणजी के लोगों और मनोहर पर्रिकर के बीच प्रेम को महसूस किया : उत्पल पर्रिकर

Utpal Parrikar

गोवा विधानसभा चुनाव में पणजी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमा रहे उत्पल पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों और उनके पिता मनोहर पर्रिकर के बीच प्रेम का अटूट रिश्ता महसूस किया है।

पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव में पणजी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमा रहे उत्पल पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों और उनके पिता मनोहर पर्रिकर के बीच प्रेम का अटूट रिश्ता महसूस किया है। उत्पल पर्रिकर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोहर पर्रिकर के पुत्र हैं जिनका 2019 में निधन हो गया था। गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान हुआ।

इसे भी पढ़ें: मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का निधन, पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

पणजी सीट इस विधानसभा चुनाव की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक है। सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा टिकट देने से इनकार किये जाने के बाद उत्पल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। पार्टी ने वर्तमान विधायक और कांग्रेस से भाजपा में आए अतानासियो मोंसेरेट को पणजी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। मतदान के बाद मंगलवार को सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से दिए गए अपने संदेश में उत्पल ने कहा, “मैंने पिछले एक महीने में पणजी और आसपास का दौरा किया तथा कई लोगों से मिला।

इसे भी पढ़ें: मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का निधन, पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

मैं यह महसूस कर सकता हूं कि मेरे दिवंगत पिता मनोहर पर्रिकर का पणजी और यहां के निवासियों के साथ प्रेम और गर्व का ऐसा जुड़ाव क्यों था।” मनोहर पर्रिकर ने 1994 से छह बार पणजी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। उत्पल ने कहा कि चुनाव में पणजी से मिले अपार समर्थन के लिए वह जनता के आभारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़