Uttar Pradesh: ग्रेटर नोएडा में ग्रैप के उल्लंघन पर 10 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की गई

pollution
ANI

यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी देव कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी पर 50- 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से ग्रैप लागू किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का उल्लंघन करने पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने मंगलवार को 10 प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी देव कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी पर 50- 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से ग्रैप लागू किया जा चुका है।

इसकी अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। पाया गया कि गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज के पास इकोटेक-तीन के उद्योग केंद्र खंड मे सात रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, वहां निर्माण सामग्री खुले में पड़ी थी।

उन्होंने बताया कि इन पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा एक पैकेजिंग कंपनी और निर्माण सामग्री की दो दुकानों पर भी 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़