Karnataka: 'उत्तर प्रदेश और कर्नाटक का संबंध त्रेतायुग से', योगी बोले- हनुमान जी का जन्म इसी धरती पर हुआ था

Yogi adityanath
ANI
अंकित सिंह । Apr 27 2023 2:14PM

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक का संबंध आज से नहीं, त्रेतायुग से है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के बनवास के सबसे अभिन्न सहयोगी श्री हनुमान जी का जन्म इसी कर्नाटक की धरती पर हुआ था।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज है। भाजपा की ओर से भी जबरदस्त प्रचार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर्नाटक में भाजपा के लिए प्रचार करने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को वह मांड्या पहुंचे थे। मांड्या में उन्होंने उत्तर प्रदेश और कर्नाटक का संबंध भी बताया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक का संबंध आज से नहीं, त्रेतायुग से है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के बनवास के सबसे अभिन्न सहयोगी श्री हनुमान जी का जन्म इसी कर्नाटक की धरती पर हुआ था। इसलिए आप देखते होंगे यह मित्रता कितनी अभिन्न है। उन्होंने कहा कि भक्त और स्वामी का संबंध कितना जुड़ा हुआ है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि दुनिया में भगवान प्रभु राम का मंदिर जहां भी होगा वहां हनुमान जी अवश्य होंगे। 

इसे भी पढ़ें: रुद्राक्ष से लेकर नमो घाट, पार्किंग से लेकर पार्कों तक का हुआ कायाकल्प, वाराणसी स्मार्ट सिटी ने पूरे किए 10 अरब के प्रोजेक्ट

योगी आदित्यनाथ से कहा कि यह संबंधों की व्यवस्था सिर्फ वही से नहीं। उन्होंने कहा कि आज कई मठ कर्नाटक में है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कह दिया कि कर्नाटक और उत्तर प्रदेश का संबंध बहुत पुराना है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक में अपनी पहली चुनावी रैली में धर्म आधारित आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि यह संविधान के खिलाफ है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मजबूत ‘डबल इंजन सरकार’ के कारण पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) के गढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान कहा, ‘‘कांग्रेस पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का तुष्टिकरण करती है और धर्म आधारित आरक्षण देती है, जो भारतीय संविधान के खिलाफ है।’’

इसे भी पढ़ें: यूपी में कानून व्यवस्था के लिए संकट पैदा करने वाले लोग आज खुद संकट में हैं

योगी ने कहा कि भारत का विभाजन 1947 में धार्मिक आधार पर हुआ था। देश धर्म आधारित आरक्षण का समर्थन नहीं कर सकता और हम एक और विभाजन के लिए तैयार नहीं हैं। पार्टी नेता ने कहा कि केंद्र और कर्नाटक की भाजपा सरकारों ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा कर इस इस्लामी संगठन की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और समृद्धि की गारंटी है। न कोई कर्फ्यू,न कोई दंगा, वहां पर है सब चंगा (कोई कर्फ्यू नहीं है और कोई दंगा नहीं है। वहां सब ठीक है)। पिछले छह साल में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़