उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत में बस चालक की मौत, 13 लोग घायल

tractor
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली ईंटों से लदी हुई थी। उन्होंने बताया कि हादसे में 13 यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए ठाकुरद्वारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सोमवार तड़के रामनगर (उत्तराखंड) जा रही रोडवेज की एक बस की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत होने की दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गयी और 13 अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब चार बजे ठाकुरद्वारा थानाक्षेत्र के फौलादपुर गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि नैनीताल राजमार्ग पर हुई इस दुर्घटना में मुरादाबाद के बोबडावाला गांव निवासी चालक महफूज आलम (25) की मौके पर ही मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली ईंटों से लदी हुई थी। उन्होंने बताया कि हादसे में 13 यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए ठाकुरद्वारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि बस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़